भारत की सबसे साफ नदी कौन सी है।

भारत की सबसे साफ नदी

अपने कई ऐसी नदियां और झीलें देखे होंगी जोकि सफाई के मामले में बहुत ही साफ होती है। और वहां पर स्वच्छता का पूरा ख्याल रखा जाता है।

लेकिन दोस्तों आपको पता है कि भारत में एक ऐसी नदी है , जिसका पानी कांच की तरह साफ है। और आप ऊपर से नदी का तल एकदम साफ तरीके से लिख सकते हैं।

इस नदी का पानी कितना साफ है। कि आपको समझ में ही नहीं आएगा कि सामने नदी है, क्योंकि नदी के नीचे आप साफ-साफ देख सकेंगे। तुझे यह जान लेते हैं कि यह नदी भारत में कहां पर है।

भारत की सबसे साफ नदी कौन सी है।

दोस्तों भारत की सबसे साफ नदी मेघालय में स्थित है, जिसका नाम है “उमंगोट नदी” है यह नदी भारत में सबसे साफ नदी मानी जाती है। जिसका पानी कांच की तरह साफ है।

दोस्तों इस नदी का पानी इतना साफ है कि ऐसा लगता है। कि नावे जैसे कांच पर तैर रही हो। और अगर इस साफ-सुथरी नदी पर कोई कचरा करता है तो उस पर ₹5000 तक जुर्माना लगा दिया जाता। इस नदी की खूबसूरती और साफ-सुथरा फल हमेशा बना रहे। क्योंकि यही इस नदी की पहचान है।

दोस्तों अब भी ऐसी स्त्री नदी देखने जरूर बताना चाहेंगे। आपको आज के फैक्ट कैसे लगे कमेंट में जरूर बताएं।

 

Leave a Comment