3+ गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस | village business ideas

गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस : दोस्तों अगर हम गांव में सबसे ज्यादा चलने वाले बिजनेस की बात करें ऐसे कई बिजनेस हो सकते हैं। गांव में चलने वाले बिजनेस खेती के काम में आने वाले वस्तु संसाधनों के बारे में भी हो सकते हैं।

गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस | village business ideas

1. किराना स्टोर का बिजनेस

गांव में सबसे ज्यादा चलने वाले बिजनेस की बात करें तो सबसे ऊपर किराना स्टोर जनरल स्टोर जैसे दो एक ही में भी शुरू हो सकते हैं। मतलब कि आप किराने की बड़ी दुकान बना सकते हैं। और उसमें जनरल स्टोर को भी ऐड कर सकते हैं। किराना स्टोर में हर जरूरत का सामान मिलता है। खाना किरण में इस्तेमाल होने वाली चीज यह सब किराना स्टोर पर ही मिलता है।  इसलिए गांव में सबसे ज्यादा किराना स्टोर का बिजनेस अच्छा चलता है।

किराना स्टोर में आप और चीज भी रख सकते हैं। जैसे कि जनरल स्टोर वाली कई चीज भी इसमें आ सकती है। और बात कर तो किराना स्टोर में हमारे रोजमर्रा की चीज जैसे टूथपेस्ट साबुन, खाने का सामान, किराना राशन जैसी बहुत ही जरूरी चीज किराना स्टोर में मिलती है। इसलिए गांव में कोई भी इंसान या कोई भी हो तो उसे इन सभी चीजों की जरूरत पड़ती ही है। इसलिए किराना स्टोर का बिजनेस 12 महीने चलता है। 12 महीने चलने वाले बिजनेस में किराना स्टोर भी एक अच्छा विकल्प है। किराना स्टोर का बिजनेस करने के लिए आप। शेर से कम दाम में सामान खरीद कर थोड़ा मुनाफा निकाल कर आप गांव में बेच सकते हैं।

2. गांव में होटल का बिजनेस

दोस्तों किराना दुकान के जैसे ही होटल का बिजनेस भी गांव में अच्छा चलता है। गांव में होटल में अच्छा नाश्ता और खाना भी गांव में चलता। होटल भी एक बहुत ही अच्छा गांव का बिजनेस है। होटल में आप चाय से लेकर वडा पाव ,मिसल पाव जैसी कई चीज भी रख सकते हैं। जिससे कि हर प्रकार के ग्राहक होटल में आ सकते हैं। किसी को नष्ट करना हो या फिर किसी को खाना खाना हो, या फिर किसी को कोल्ड ड्रिंक पीना हो या आइसक्रीम खाना हो हर तरह का सामान होटल में रख सकते हैं।

होटल में हम हर प्रकार का सामान रख सकते हैं, चटपटा सामान भी ज्यादातर बिकता है। और होटल के बिजनेस की बात करें तो उसमें ज्यादातर फायदा होता है। यानी की जितनी लागत होती है उससे ज्यादा का फायदा होता है। इसीलिए होटल का बिजनेस अच्छा और 12 महीने चलने वाला बिजनेस से। हर मौसम में अब होटल का बिजनेस चल सकते हैं।

गांव देहात में चलने वाला बिजनेस | village business ideas in hindi

3. पेट्रोल पंप का बिजनेस

अगर आपके पास बजट ज्यादा हो तो गांव में आप पेट्रोल पंप का बिजनेस भी कर सकते हो। लेकिन बाकी बिजनेस के मुकाबले पेट्रोल पंप के बिजनेस में ज्यादा खर्च होता है। लेकिन आप अगर इतना इन्वेस्टमेंट करते हो तो आपको पैसा ही उतना बढ़कर मिलता है। आपने देखा होगा कि पेट्रोल पंप के लिए जगह भी काफी बड़ी लगती है। लेकिन आपका खेत अगर बड़े हाईवे के पास हो। तो आप पेट्रोल पंप लगाकर भी अच्छा बिजनेस बना सकते हो।

बाकी बिजनेस के मुकाबले इसमें ज्यादा खर्चा करना पड़ता है। लेकिन जब आपका एक बार बिजनेस सेट हो जाता है। तो आप इस बिजनेस से लाखों में पैसा कमा सकते हो। क्योंकि यह बिजनेस भी 12 महीने चलने वाला बिजनेस है। क्योंकि लोगों को पेट्रोल भरवाना बहुत ही जरूरी होता है। और आजकल तो गाड़ियों के बिना कुछ काम ही नहीं होता है। पेट्रोल पंप के बिजनेस में आप पेट्रोल और डीजल दोनों भेज सकते हैं। खेतों में ज्यादातर ट्रैक्टर और बड़ी-बड़ी मशीन भी चलती है। उसने भी ज्यादातर ईंधन लगता है। इसीलिए गांव में भी इस बिजनेस की काफी जरूरत होती है।

गांव में चलने वाला बिजनेस आइडिया

दोस्त मैंने आपको तीन गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस के बारे में बताया है। यह ऐसे बिजनेस है जो कि आपको 12 महीने चलते हैं। एक बार आपका गांव में अच्छा बिजनेस सेट हो जाता है तो। आप गांव में रहकर भी अच्छा बिजनेस कर लेते हो। गांव में चलने वाली यह तीन बिजनेस आप कभी भी शुरू कर सकते हो। बिजनेस शुरू करने के लिए बैंक से लोन भी ले सकते हो। और अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हो। दोस्तों गांव में रहकर भी आप अच्छा बिजनेस डेवलप कर सकते हो।

दोस्तों आपको हमारा यह गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस यह लेख आपको कैसा लगा। और हमारे यह बिजनेस आपको अच्छे लगे हो तो आप इन्हें शेयर भी जरूर करें, और अन्य लोगों को भी इसका लाभ दे।

प्रेगनेंट लेडी के लिए सरकारी योजना

Leave a Comment