शेअर मार्केट के बारे मे कैसे सिखे | how to learn stock market in hindi

how to learn stock market in hindi :  दोस्तों हर तरफ इस समय शेअर बाजार का डंका ही बज रहा है। जिसे देखो वही शेयर बाजार की बातें करता है। आप मोबाइल चला रहे हो या फिर कोई भी सोशल मीडिया चला रहे हो। आपके सामने बहुत सारी ऐड आता है। जो कि शेयर बाजार के बारे में ही होती है। लेकिन जितना अधिकता है उतना शेयर बाजार आसान भी नहीं है।

शेअर मार्केट के बारे मे कैसे सिखे : शेयर बाजार में कई ऐसे लोग हैं जिन्होंने काफी बड़े-बड़े परफेक्ट किए हैं। लेकिन कई ऐसे लोग हैं जिन्होंने काफी बड़े लाश करके अपनी जिंदगी बर्बाद कर ली है। इसीलिए शेयर बाजार का संपूर्ण ज्ञान होने के बाद ही हमें शेयर बाजार में निवेश या फिर व्यापार करना चाहिए। जिन लोगों के आफ प्रॉफिट्स यूट्यूब पर या फिर सोशल मीडिया पर देखते हैं। उनके पीछे उनकी काफी दिनों की मेहनत होती है।

इसीलिए आप कहीं पर भी कुछ देख कर डायरेक्ट शेयर बाजार में ना उतरे। आपको पहले शेयर बाजार का अच्छी तरह से नॉलेज अगेन कर लेना है उसके बाद ही आप शेयर बाजार में आए।

शेयर बाजार के बारे में कैसे सीखें।

अगर हम शेयर बाजार के सीखने की बात करें तो आप कई जगह से सीख। लेकिन सिर्फ सीखने से बात नहीं बनती है आपको खुद से भी बहुत सारी मेहनत करनी पड़ती है। तभी जाकर एक सक्सेसफुल इन्वेस्टर या फिर ट्रेडर बन पाते हैं। Share market kaise sikhe in Hindi की बात करें तो कई सारे ऑप्शन से शेयर मार्केट सीखने के लिए।

ऑनलाइन सीख सकते हैं। how to learn stock market for free

शेयर बाजार सीखने के लिए कई सारे ऑनलाइन कोर्सेज भी होते हैं। जैसे यूट्यूब पर गूगल पर भी कई सारे कोर्स एस मौजूद है। लेकिन इसमें कई झूठे कोर्स भी होते हैं। इससे आपको बचाना है नहीं तो आपके पैसे बर्बाद हो जाएंगे। आपको आपका शेयर मार्केट का गुरु चुनने में बहुत ही ध्यान देना है। ऐसी जगह ही आपको सीखना है जहां आपको अच्छे से सिखाया जा रहा हो और शेयर मार्केट का हर बात का नॉलेज दिया जा रहा हो।

उसके बाद यूट्यूब पर भी कई सारे बड़े-बड़े शेयर मार्केट के अनुभवी लोग मौजूद है। कुछ लोग यूट्यूब पर फ्री में भी सिखाते हैं। और ज्यादा अच्छे से सीखने के लिए आप उनके पैड कोर्सेज भी ज्वाइन कर सकते हैं। कोशिश सीखने के बाद भी आपको खुद से बहुत ही मेहनत करनी पड़ती है तभी आप सक्सेसफुल बन पाएंगे। how to learn stock market trading

शेयर बाजार कैसे सीखें |  how to learn stock market in hindi

  • शेयर बाजार सीखने के लिए आपको स्टेप बाय स्टेप ही जाना पड़ता है।
  • सबसे पहले आप शेयर मार्केट का बेसिक सीखे
  • उसके बाद टेक्निकल एनालिसिस सीखें
  • कोई अच्छा सा ऑनलाइन शेयर मार्केट का कोर्स करें।
  • सीखने के बाद भी डायरेक्ट पैसे ना लगाए पहले पेपर ट्रेडिंग से ही शुरुआत करें।
  • और आपका साइकोलॉजी भी ठीक करें।
  • ज्यादा से ज्यादा किताबें पढ़ें।

Learn More ……… What is a business manager 

यह सब चीजें फॉलो कर कर आप शेयर मार्केट को अच्छे से समझने लगेंगे। और अगर आपकी मेहनत सही होगी तो आप एक दिन जरूर सक्सेसफुल ट्रेडर इन्वेस्टर जरूर बनेंगे। इस दुनिया में कोई भी चीज़ नामुमकिन नहीं होती है। अगर आप दिल से मेहनत करते हैं तो एक दिन आप उस चीज में माहिर हो जाते। how to learn stock market in hindi.

 

Leave a Comment