दूर होते हुए भी प्यार का रिश्ता निभाते हो तुम, ना जाने कैसे दिल को लुभाते हो तुम, ये क्या जादू है तुम्हारे प्यार का, जो दिल को इतना याद आते हो तुम
उदास लम्हों की ना कोई याद रखना, तूफान मे भी वजूद अपना संभल कर रखना, किसी के जिंदगी की खुशी हो तुम, यही सोचकर तुम अपना खयाल रखना